गोपालगंज, मार्च 5 -- छह से 10 मार्च तक भोरे - मीरगंज मुख्य पथ पर वाहनों का परिचालन रहेगा बंद भोरे प्रखंड के रामनगर में स्थित राम जानकी मठ पर छह मार्च से शुरू होगा कार्यक्रम फोटो नंबर 10 और 11 भोरे, एक संवाददाता। प्रखंड के रामनगर में स्थित राम जानकी मठ पर छह मार्च से शुरू होने वाले पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के हनुमंत कथा को लेकर प्रशासन की तरफ से बुधवार को रूट चार्ट जारी कर दिया गया। इसके अनुसार कार्यक्रम के दौरान भोरे मीरगंज मुख्य पथ पर बड़े वाहनों के परिचालन को बंद कर करते हुए रूट को डाइवर्ट कर दिया गया है। रूट चार्ट के अनुसार गोपालगंज से सीवान जाने वाले सभी बस या निजी वाहन और ट्रक सीवान बाईपास से निकलेंगे। मीरगंज बाजार में 6 मार्च से 10 मार्च तक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। भारी वाहन/ट्रक का आवागमन रात्रि 12 बजे से सुबह 5 बजे तक हो...