बरेली, जून 2 -- फोटो : बीएलवाई 63 बरेली। वेद प्रचार मंडल बरेली के संयोजन एवं रायल आशीष पार्क समिति द्वारा आयोजित यज्ञ एवं भक्ति संध्या में अमृतसर पंजाब से आए संगीतज्ञ व गायक दिनेश पथिक के भजनों का सभी ने आनंद लिया। आयोजन आचार्य अवनींद्र शास्त्री के निर्देश में वैदिक यज्ञ से प्रारंभ हुआ। भाजपा ब्रज क्षेत्र के उपाध्यक्ष हर्षवर्धन आर्य ने कहा कि समाज राष्ट्र व परिवार में संस्कारों के उदय व संस्कृति को जीवन में अवतरित करने के लिए व वेदों के चिंतन को आत्मसात करने, राष्ट्र व समाज के दायित्व ही धर्म है। गायक दिनेश पथिक ने भक्ति संगीत महोत्सव में अपने भजनों व गीतों से सभी को मंत्रमुग्ध किया। सासंद छत्रपाल गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, मेयर उमेश गौतम, अर्बन कोआपरेटिव वैक की अध्यक्ष श्रुति गंगवार, एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, विधायक संजीव अग्र...