गोपालगंज, सितम्बर 25 -- फुलवरिया, एक संवाददाता। फुलवरिया प्रखंड कार्यालय में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक हुई। इसमें सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों के विकास से संबंधित कुल 71 प्रस्ताव प्रस्तुत किए। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रानी देवी ने की। कार्यपालक पदाधिकारी पूजा कुमारी ने सदस्यों को संबोधित किया। बैठक में बथुआ बाजार पंचायत के सदस्य अकबर अली ने पचमवां, पकड़ी श्याम और पुरंदर बथुआ गांवों में सड़क निर्माण और अलगटपुर व रामपुर गांवों में कब्रिस्तान की घेराबंदी के प्रस्ताव दिए। इसके अलावा सदस्यों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल, ग्रामीण सड़क निर्माण, बिजली आपूर्ति, राशन कार्ड और स्कूलों में छात्र सुरक्षा से जुड़े प्रस्ताव भी रखे। उप प्रमुख वीरेंद्र पंडित, मुखिया अल्ताफ हुसैन, प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष गुलाम रसूल कप्तान, बीडीसी सद...