बगहा, मार्च 17 -- रामनगर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक भारी हंगामे के बीच संपन्न हुई। इसकी अध्यक्षता प्रमुख निहारिका नूतन व संचालन बीडीओ अजीत कुमार ने किया। वहीं उपप्रमुख जेसा खातून ने धन्यवाद ज्ञापन किया । सदन में पंचायत समिति को विभिन्न मदों के तहत प्राप्त विकास राशि के खर्च पर सदस्य आमने-सामने हो गए। बीडीसी मखन राम ने प्रखंड प्रमुख पर योजनाओं के चयन में मनमानी करने का आरोप लगाया। उन्होंने विकास मद की बड़ी राशि अपने हिसाब से खर्च करने व अन्य सदस्यों के क्षेत्र की विकास के मामले में अनदेखी करने के आरोप भी लगाया । इसके बाद बदरूल होदा, संतोष बैठा समेत अन्य कई सदस्य मखन राम के समर्थन में खड़े हो गए। वही मून्ना यादव इन आरोपों के विरोध में खड़े होकर अपनी बात रखने लगे। जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया। देखते ही देखते...