कटिहार, दिसम्बर 12 -- फलका। गुरुवार को फलका प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख दीपशिखा सिंह ने की। बैठक में सर्व प्रथम पूर्व के बैठक में लिए गए प्रस्ताव और उस पर हुई कार्रवाई की समीक्षा की गयी। बैठक में विभिन्न योजनाओं पर भी चर्चा हुई। सदन में हथवाड़ा पंचायत के मुखिया भारती कुमारी व सोहथा दक्षिण व उत्तरी की मुखिया अनिता गुप्ता, चंदना झा ने पंचायत के कई ज्वलंत मुद्दे को उठाकर निदान की मांग की। उन्होंने कहा कि सभी पंचायत में जल-नल योजना पूरी तरह फ्लॉप साबित हो रहा है। साथ ही सदन में प्रखंड मुख्यालय के जलमीनार से भी लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। प्रस्ताव लिया गया एवं पीएचडी विभाग के कनीय अभियंता को अविलंब सुधार कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में पंचायत समिति सदस्य सतीश मंडल,मुखिया...