औरंगाबाद, जून 10 -- रफीगंज प्रखंड मुख्यालय के बहुउद्देशीय भवन में पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख स्नेहा सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन बीडीओ उपेंद्र दास ने किया। सदस्यों ने ग्रामीण क्षेत्रों में खराब नल-जल योजना और चापाकलों का मुद्दा उठाया। कार्तिक शर्मा ने बताया कि भदूकी कला पंचायत के गाजी कर्मा सहित कई गांवों में चापाकल खराब हैं। उन्होंने कहा कि पीएचईडी विभाग को कई बार सूचित किया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। विजय सिंह ने कहा कि गोरडीहा पंचायत के वार्ड 10, 11, 12 और 9 में दो दर्जन से अधिक चापाकल खराब हैं जिससे मई बिगहा सहित कई गांवों में जल संकट गहरा गया है। सेराज अंसारी ने चरकावां महादलित टोला के वार्ड 4 और 5 में खराब नल-जल योजना और फटे पाइपों की समस्या बताई, जिसके कारण जलापूर्ति बाधित है। नरेंद्र मिश्रा ने दुगुल पंचा...