लातेहार, मई 20 -- चंदवा, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को प्रखंड स्तरीय पंचायत समिति की बैठक हुई। कामता पंसस अयुब खान ने पिछले दिनों सांसद आदर्श ग्राम चटुआग के परहिया टोला में सड़क के अभाव में घर तक एंबुलेंस नहीं पहुंचा, उसे खटिया डोली के सहारे एंबुलेंस तक पैदल लाने अस्पताल में विलंब से पहुंचने के कारण आदिम जनजाति डोमन परहिया की मौत होने की मामला उठाते हुए परहिया टोला व अन्य गांव जहां एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती है। वहां सड़क निर्माण की मांग रखी, साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रसव कक्ष में एएनएम द्वारा बरती जा लापरवाही की ओर पंचायत समिति का ध्यान खींचा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में सुरक्षित प्रसव कराने आते हैं ,लेकिन यहां एएनएम लापरवाही से प्रसव कराने के दौरान नवजात शिशु का हाथ की हड्डी फ्रैक्चर हो गया था। इसमें पहले बै...