गिरडीह, दिसम्बर 21 -- बेंगाबाद। बेंगाबाद प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को प्रमुख मीना देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की समीक्षा बैठक हुई। सदन में विकास योजनाओं की समीक्षा की गई और प्रखंड क्षेत्र में बढ़ती नशाखोरी को लेकर नशा मुक्ति अभियान चलाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। प्रखंड क्षेत्र के चौक चौराहे एवं गांव-कस्बे में नशा मुक्ति अभियान चलाने का फैसला लिया गया। सदन में नशा मुक्ति अभियान चलाने की बात को प्रस्ताव में भी लिया गया। मौके पर बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू, सीओ अमीर हमजा ने कहा कि नशा विकराल रूप धारण करता जा रहा है। नशा सेवन ही सर्वाधिक सड़क दुर्घटना घट रही है। इसमें खासकर युवा वर्ग एवं बच्चों को नशा के लत से बचाना इस अभियान का मुख्य अभिप्राय है। कहा कि शादी, बारात पार्टी या किसी प्रकार के समारोह में शामिल होनेवाले नश...