सीतामढ़ी, फरवरी 1 -- डुमरी कटसरी, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में शुक्रवार को पंस की बैठक प्रमुख सरिता देवी की अध्यक्षता में हुई। वित्तीय वर्ष 25-26 के लिए पंस अंश की वार्षिक कार्य योजना सहित अन्य पहलुओं पर बैठक में चर्चा की गई एवं आवश्यक निर्णय लिए गए। 15वीं वित्त आयोग एवं 6 ठीं राज्य वित्त आयोग की निधि से पंचायत समिति द्वारा कराये जाने वाले पर चर्चा की गई एवं आगामी वित्त वर्ष के लिए एक करोड़ से अधिक की लागत की योजनाओ का अनुमोदन किया गया। जीविका से संबंध गतिविधियो की जानकारी देते हुए बीपीएम दीपक पासवान ने कहा कि क्षेत्र में 12 सौ से अधिक स्वयं सहायता समूह निबंधित है।वर्तमान में 09 सौ से अधिक समूह क्रियाशील है। समूहों के अबतक 36 करोड़ का ऋण वितरण हुआ है। आईसीडीएस की चर्चा के दौरान एल एस द्वारा केन्द्रो के संचालन एवं पोष...