गया, अगस्त 12 -- बांकेबाजार के ई-किसान भवन में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अविता कुमारी ने की। बैठक में आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनरेगा, श्रम प्रवर्तन विभाग के लेबर कार्ड, पेयजल सहित विभिन्न विभागों के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। कुछ जनप्रतिनिधियों ने कहा कि बिना पैसे के प्रखंड में कोई काम नहीं होता और पदाधिकारियों का मनोबल इतना बढ़ा है कि वे प्रतिनिधियों की बात नहीं सुनते। अविता कुमारी ने सभी पदाधिकारियों को प्रोटोकॉल का पालन करने और आंगनबाड़ी केंद्रों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सीडीपीओ को भी औचक निरीक्षण करने कहा गया। शिक्षा एवं स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों की कमियों पर भी चर्चा हुई। वहीं, शिक्षा और पीएचईडी विभाग के अधिकारी अनुपस्थित रहे, जिस पर प्...