गुमला, सितम्बर 2 -- गुमला, प्रतिनिधि। गुमला पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए टोटो थाना क्षेत्र के पंसों गांव से 1.6 किलो गांजा बरामद किया। मौके से अरुण बैठा को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया। एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने प्रेस वार्ता में बताया कि एसपी हरीश बिन जमा को सूचना मिली थी कि पंसों गांव में गांजे की अवैध खरीद-बिक्री हो रही है। सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। पुलिस को देखते ही एक व्यक्ति बाइक छोड़कर भाग निकला। इसके बाद अरुण बैठा के निर्माणाधीन घर की तलाशी ली गई। जहां सीढ़ी के नीचे छिपाए बैग से 1.6 किलो गांजा बरामद हुआ। मौके पर मौजूद अनुज बैठा से पूछताछ में पता चला कि उसके पिता अरुण बैठा (54) और छोटा भाई रूपेश बैठा (19) इस धंधे में शामिल हैं। पुलिस ने अरुण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया,जबकि रूपेश फरार है। छापेमारी दल मे...