मेरठ, सितम्बर 12 -- कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार दोपहर मुखबिर की सूचना पर स्वामीपाड़ा स्थित मकान में चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री पर छापा मारा। मकान में भारी मात्रा में विस्फोटक, पाउडर, पटाखों के रेपर पुलिस को मिले। सूचना पर भाजपा नेता और स्थानीय व्यापारी भी पहुंच गए। फोरेंसिक और बम निरोधक टीम को जांच के लिए बुलाया गया। पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है। कोतवाली थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार दोपहर मुखबिर से सूचना मिली कि स्वामीपाड़ा स्थित मोनी आटा चक्की के पास अनिल गोयल के मकान में अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मकान पर छापा मारा। तलाशी में पुलिस को भारी मात्रा में पटाखों के रेपर और पटाखे बनाने की सामग्री बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि अनिल गोयल की गुदड़ी बाजार में पं...