भागलपुर, मई 27 -- प्रखंड के कुमैठा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पवन कुमार यादव से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है और रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। पवन ने इस संबंध में असरगंज, मुंगेर थाना में अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है। जानकारी मिलने पर जनसंसद संरक्षक अजीत कुमार सोमवार की शाम मासूमगंज स्थित उनके आवास पहुंचे। पंसस से मुलाकात कर घटना की विस्तार से जानकारी ली। संरक्षक ने घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...