सहरसा, दिसम्बर 31 -- महिषी, एक संवाददाता। मंगलवार को प्रखंड सह अंचल सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विकासात्मक और जनसमस्याओं पर व्यापक चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख रियाज आलम ने की, जबकि बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी भरत कुमार सिंहउपस्थित रहे। विभिन्न पंचायतों के मुखिया और पंचायत समिति सदस्यों ने सरकार प्रायोजित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। महिसरहो पंचायत की मुखिया रीना देवी ने पिछली बैठक में लिए गए प्रस्तावों पर की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने की मांग की। साथ ही हल्का कर्मचारी की पंचायत में प्रतिनियुक्ति और स्थानीय स्तर पर भूमि से संबंधित मामलों के निष्पादन की आवश्यकता बताई। भेलाही पंचायत समिति सदस्य कियामूल हक ने पिछले वित्तीय वर्ष की लंबित भुगतान राशि का शीघ्र भुगतान करने की मांग उ...