समस्तीपुर, जुलाई 8 -- रोसड़ा। बीते शनिवार की सुबह थाना क्षेत्र के बटहा में चकथात पूरब पंचायत के पंसस मंजू देवी के पति सुरेश प्रसाद सिंह पर बदमाशों द्वारा की गयी गोलीबारी मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। इस मामले में पांच आरोपियों को नामजद किया गया है। वहीं पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार के जेल भेज दिया है। इस संबंध में एसएचओ इंस्पेक्टर लालबाबू कुमार ने बताया कि धराया आरोपी थाना क्षेत्र के बटहा निवासी विश्व कुमार महतो का पुत्र सौरभ कुमार उर्फ मनटुन है। उन्होंने बताया कि जख्मी सुरेश प्रसाद सिंह के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जिसमें बटहा के ही जयनारायण महतो का पुत्र प्रभात कुमार पिंटू व उसका सहोदर भाई बबलू महतो तथा इसी गांव के विश्व कुमार महतो का पुत्र मणिभूषण प्रसाद उर्फ मनोहर व उसका सहोदर भाई सौरभ कुमार उर्फ मनटुन एवं रामनरे...