गोपालगंज, अक्टूबर 3 -- विगत सितंबर की रात बदमाशों ने अंजाम दी थी घटना घटना में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने किया बरामद उचकागांव, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के वीरवट बाजार निवासी बीडीसी पति और चर्चित ठेकेदार वसीर अहमद पर फायरिंग मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार आरोपितों में उचकागांव थाना क्षेत्र के वीरवट बाजार निवासी रंजन कुमार मांझी और अफजल आलम शामिल हैं। ज्ञात हो कि 26 सितंबर की देर रात घर के बाहर सो रहे वसीर अहमद को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया था। घटना के बाद एसपी ने मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम गठित की थी। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार के नेतृत्व में अपर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह की पुलिस टीम ने टेक्निकल जांच और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कई सबूत जुटाए।...