जमशेदपुर, अगस्त 19 -- जमशेदपुर। बागबेड़ा कॉलोनी में मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना पंचायत ज्ञान केंद्र वर्षों से बंद पड़ा है। इससे स्थानीय छात्र-छात्राएं शिक्षा व तकनीकी सुविधा से वंचित हैं। इस मुद्दे को लेकर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार को एक मांग पत्र सौंपा और तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।पंसस सुनील गुप्ता ने पत्र में कहा कि पंचायत भवन में ज्ञान केंद्र का उद्घाटन तो किया गया, लेकिन उसके बाद से ही यह बंद है। आलम यह है कि अधिकांश ग्रामीणों को यह जानकारी ही नहीं है कि पंचायत भवन में ज्ञान केंद्र भी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा और तकनीक तक पहुंच हर छात्र का अधिकार है, मगर यह केंद्र आज केवल नाम तक सिमट गया है।पंसस ने बताया कि इस विषय में वे पहले ही उपायुक्त, उप विकास आयुक्त और प्रखंड विकास ...