हजारीबाग, फरवरी 28 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। प्रखंड के बेलकपी गांव स्थित जनवितरण प्रणाली दुकान में पंसस ज्योति कुमारी ने लाभुकों के बीच धोती, साड़ी, लुंगी का वितरण किया। मौके पर मौजूद जनवितरण प्रणाली के संचालक नंदलाल तिवारी ने बताया कि झारखंड सरकार सोना सोबरन योजना को लेकर होली त्योहार के पूर्व लाभुकों के बीच धोती साड़ी का वितरण किया जा रहा है। पंसस ज्योति कुमारी ने भी सरकार की इस योजना की प्रशंसा की। कहा कि हेमन्त सरकार राज्य की जनता के लिए काम कर रही है। राज्य सरकार अबुवा आवास योजना के तहत घर, ग्रीन कार्ड के तहत अन्नाज और सोना सोबरन योजना के तहत कपड़ा दे रही है। सरकार द्वारा रोटी कपड़ा और मकान जैसी मूलभूत सुविधाएं दी जा रही है। वहीं मईंयां सम्मान के तहत राज्य की लाखों बेटियों को प्रत्येक माह 25 सौ रुपये देकर संकल्प पूरा किया जा रहा है। बताया ज...