मधुबनी, जून 26 -- जयनगर,एक संवाददाता। पंचायत समिति सदस्य कृष्ण कुमार ठाकुर के द्वारा प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध डीएम को दिये गये विभिन्न बिन्दुओं की जांच एसडीएम दीपक कुमार ने किया। पंसस ने डीएम को दिये गये शिकायत में कहा कि प्रखंड प्रमुख पूनम कुमारी कार्यालय नहीं आती हैं ,उनके पति कार्यालय का संचालन करते हैं, जो नियम के विरुद्ध है। उन्होंने पिछले तीन वर्ष में हुये कार्यों में बरती गयी अनिमियता का जांच की मांग किया है। पंसस ने आरोप लगाया कि 3 वर्षों में चार बार बैठक हुयी। तथा पंसस के क्षेत्रवार योजनाओं को न देकर मनमानी बरती जा रही है। उन्होंने पंसस के 21 क्षेत्रों के लिहाज से सभी क्षेत्र में विकास कार्य सुनिश्चित करने की मांग की है। इधर, डीएम ने पसस के शिकायत पत्र को एसडीएम से जांच को देकर भेजी गयी। जिसे बुधवार को एसडीएम ने जांच किया है। एसड...