देवघर, जुलाई 31 -- पालोजोरी,प्रतिनिधि। बुधवार को एक नाटकीय घटनाक्रम के तहत पालोजोरी के 32 में 27 पंचायत समिति सदस्य ने बीडीओ अमीर हमजा को आवेदन देकर प्रमुख उषाकिरण मरांडी के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को वापस ले लिया है। जानकारी हो कि बांधडीह पंचायत की पंचायत समिति सदस्य गीता मुनि सोरेन ने 12 जुलाई को प्रमुख उषाकिरण मरांडी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था। वहीं बुधवार को एक बार फिर से 27 पंचायत समिति सदस्यों को साथ लेकर गीता मुनि सोरेन ने बीडीओ को आवेदन देकर प्रमुख के खिलाफ लाए अविश्वास प्रस्ताव को वापस ले लिया। बीडीओ को दिए आवेदन में हस्ताक्षर करने वाले पंचायत समिति सदस्य ने जिक्र किया है कि उन लोगों को दिगभ्रमित कर विश्वास प्रस्ताव के नोटिस पर हस्ताक्षर करवा लिया गया था, इसलिए काफी सोच विचार करने के पश्चात उन्होंने प्रमुख...