धनबाद, अक्टूबर 11 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में प्रमुख पिंकी देवी की अध्यक्षता में हुई। पंसस हीरालाल मोदक ने बिजली की अनियमित आपूर्ति व लंबित पड़ी जलापूर्ति योजना का मामला उठाया। पंसस मोदक ने जलापूर्ति योजना फेज वन के संवेदक के खिलाफ कार्रवाई करने व लक्ष्य के अनुरूप बलियापुर के 41 गांवों में जलापूर्ति चालू करने की मांग की। बीडीओ ने मामले में कार्रवाई का भरोसा दिया। पंसस दिवाकर महतो ने सीएचसी में चिकित्सकों की कमी के कारण मरीजों को हो रही परेशानी की ओर विभाग का ध्यान आकृष्ठ कराया। मौके पर बीडीओ प्रभाषचंद्र दास, सीओ मुरारी नायक, बीपीआरओ मो आलम, बीइइओ रीना कुमारी, बीपीओ राकेश कुमार प्रसाद, विजय रवानी, लक्ष्मीनारायण महतो, नमिता मंडल, तपन रजक, श्रीजली देवी, शीला कुमारी, सुनिता कुमारी ...