पूर्णिया, सितम्बर 25 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता।पूर्णिया पूर्व प्रखंड स्थित सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक की गई। अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख जियाउल हक ने की। बैठक के दौरान बिक्रमपुर पंचायत के मुखिया डोमन राम ने किसानों को मिलने वाली यूरिया खाद की कालाबाजारी का मुद्दा जोर-शोर से उठाया। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए निर्धारित यूरिया खाद की कीमत 266 रुपये है, जबकि स्थानीय दुकानदार इसे 350 से 400 रुपये तक बेच रहे हैं। उन्होंने इस पर तत्काल अंकुश लगाने की मांग की। वहीं पंचायत समिति सदस्य गुड्डू महतो ने बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर जर्जर व लटकते तारों की समस्या उठाई। उन्होंने बताया कि लंबे समय से विभिन्न पंचायतों में बिजली के तार खतरनाक स्थिति में हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। साथ एग्रीकल्चर के किसानो के खेत तक तार प...