मुजफ्फरपुर, जुलाई 8 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। पंचायत समिति सदस्यों (पंसस) की टीम ने लगातार मिल रही गड़बड़ी की शिकायतों के आलोक में मंगलवार को राज्य खाद्य निगम के गोदाम का औचक निरीक्षण किया। प्रमुख राधिकार देवी की ओर से गठित टीम का नेतृत्व कर रहे पंसस अमित साह ने बताया कि जांच के दौरान कई गड़बड़ी उजागर हुई है। कोई भी सक्षम अधिकारी वहां मौजूद नहीं थे। टीम को स्टॉक पंजी भी नहीं दिखाई गई। टीम ने प्रमुख को अपनी रिपोर्ट सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है। टीम में पसंस राहुल कुमार, लड्डू राम, सुरेश साह, अनिल कुमार, रामनाथ साहनी, मनोज सहनी, राजन कुमार यादव और राकेश कुमार यादव शामिल थे। वहीं, सहायक गोदम प्रबंधक शशि कुमार ने गड़बड़ी से इनकार करते हुए बताया कि सभी रजिस्टर अपडेट हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...