लातेहार, जून 30 -- चंदवा प्रतिनिधि। पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने रविवार को टोरी के पूरब में नई रेल लाईन और स्टेशन के पश्चिमी छोर में अधूरे पड़े फुट ब्रिज कार्य का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि टोरी में रेलवे विभाग की दोहरी नीति चुप्पी का खामियाजा सैकड़ों छात्र छात्राएं तथा ग्रामीण भुगत रहे हैं। स्टेशन के पश्चिम में फुट ब्रिज का कार्य करीब छः महीने से अधिक समय से बंद पड़ा हुआ है। वहीं कोयला ढुलाई के लिए टोरी के पूरब में एक किलोमीटर तक नई रेलवे लाईन बिछाने का कार्य करीब एक माह में पूर्ण हो गया है। इस लाईन पर मालगाड़ी का परिचालन शुरू है, जबकि जन सरोकार से जुड़ी फुट ब्रिज का कार्य को रेलवे ने छ: माह से लटकाकर रखा है, इसपर विभाग उदासीन है। फुट ब्रिज बनने वाले मार्ग पर ब्लॉक, अस्पताल, स्कूल , कॉलेज जाने का भी यह रास्ता है, रोजाना सैंकड़ों छात्र...