संभल, जुलाई 8 -- इलाज की उम्मीद लिए जब कोई मरीज अस्पताल की ओर निकलता है, तो सोचता है राहत मिलेगी, लेकिन पंवासा में हाल कुछ उल्टा है। बहजोई मार्ग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंवासा को जोड़ने वाला रास्ता इस समय मरीजों के लिए 'सफर नहीं, सजा' बन चुका है। गांव से अस्पताल को जाने वाले इस रास्ते पर पानी भर गया है, जिससे मरीजों को कीचड़ और गंदगी में होकर गुजरना पड़ रहा है। यह रास्ता मनोरमा राघव इंटर कॉलेज तक भी जाता है, ऐसे में स्कूल के बच्चे भी रोज इसी गंदे पानी में पाँव भिगोकर स्कूल पहुंच रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। हालात ऐसे हैं कि इलाज के लिए जा रहे मरीज रास्ते में ही और बीमार हो जाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...