संभल, सितम्बर 10 -- बिजली विभाग की ओर से चोरी रोकने के लिए लगातार बिजली चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को खिरनी उपकेन्द्र से जुड़े गांव रुदायन में एसडीओ मनोज कुमारा यादव व लखपत सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गई। छापेमारी होती देख गांव में अफरा तफरी मच गई। लोग घरों की छतों से तार खींचने लगे। इस दौरान टीम ने 17 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ लिया। मनोज कुमार एसडीओ ने बताया कि 17 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...