संभल, अप्रैल 27 -- शनिवार देर रात पंवासा और अतरासी के जंगल में किसानों के निजी नलकूपों से स्टार्ट और केबल चोरी होने की घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। आरोप है कि चोरों ने नलकूपों की कोठरी में नकब लगाकर ताले तोड़े और किसानों के उपकरणों से स्टार्टर और केबल चुरा लिए। इस चोरी के बाद रविवार की सुबह किसानों ने इसकी जानकारी दी, जिससे पुलिस को तत्काल मामला दर्ज करने और कार्रवाई शुरू करने का आदेश मिला। इस चोरी के संबंध में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी, नेमपाल उर्फ जनका को गिरफ्तार किया। आरोपी ग्राम अतरासी का निवासी है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किए गए आठ मोटर स्टार्टर और पांच केबल के कटे हुए टुकड़े भी बरामद किए। पवांसा पुलिस चौकी प्रभारी और उनकी टीम ने आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलि...