संभल, जुलाई 31 -- क्षेत्र में सहकारी समितियों पर खाद की अनुपलब्धता को लेकर गुरुवार को किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। धान और बाजरे की फसल में यूरिया खाद की तत्काल आवश्यकता के बावजूद पिछले एक माह से किसान खाद के लिए सहकारी समितियों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लग रही है। गुरुवार सुबह से ही बड़ी संख्या में किसान पंवासा सहकारी समिति के गेट पर एकत्र हो गए और खाद वितरण न होने को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि समिति के कर्मचारी खाद की कालाबाजारी में लिप्त हैं। दस दिन पहले खाद की गाड़ी आने के बावजूद किसानों को खाद नहीं दी गई, जबकि प्राइवेट दुकानों पर 450 रुपये प्रति बैग की दर से खाद बेची जा रही है। पंवासा में सहकारी समितियो पर एक माह से किसान खाद के लिए चक्कर लगा रहे हैं। किसानों ने बताया पंवासा सहकारी समिति पर दस...