संभल, मई 6 -- पंवासा स्थित मनोरमा राघव इंटर कॉलेज में सोमवार को एक देश, एक चुनाव विषय पर विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक, शैक्षिक एवं ग्रामीण विकास से जुड़े संगठनों की सक्रिय भागीदारी रही। गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अनामिका यादव जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं। कार्यक्रम का उद्देश्य देश में चुनाव प्रणाली को एकीकृत करने के विचार पर सामाजिक जागरूकता और विचार-विमर्श को बढ़ावा देना रहा। कार्यक्रम में सभी मंडल एवं क्षेत्र के स्वयंसेवी संगठनों के अध्यक्ष, कार्यकर्ता, मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के संचालक एवं अध्यापक, गांवों में कार्यरत स्वयं सहायता समूहों के कार्यकर्ता और अन्य सामाजिक संगठनों के सदस्य शामिल हुए। चौधरी हरेंद्र सिंह जिलाध्यक्ष भाजपा, हेमन्त राजपूत जिला प्रभारी, अवधेश प्रताप सिंह, ह्देश यादव आदि मौजूद रह...