संभल, अगस्त 19 -- क्षेत्र के गांव धुरेटा में बाल पुष्टाहार वितरण में धांधली की शिकायत पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल और डीपीओ संभल को पत्र भेजा था। शिकायत के आधार पर मंगलवार को बाल विकास विभाग की टीम गांव पहुंची। टीम को देखकर गांव में बड़ी संख्या में महिलाएं इकट्ठा हो गईं और उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के खिलाफ बयान दर्ज कराए। ग्रामीण महिलाओं का आरोप है कि बाल विकास विभाग की मिली भगत से पंवासा क्षेत्र में पुष्टाहार वितरण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की जा रही है। ब्लॉक के ज्यादातर समूह अपना सामान घर पर ही रख लेते हैं और वहीं से आंगनबाड़ी कार्यकत्री और समूह मिलकर बंदरबांट कर देते हैं। इससे पात्र बच्चों और गर्भवती महिलाओं को सही लाभ नहीं मिल पा रहा है। गांव में जुटी महिलाओं ने मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार...