रुद्रप्रयाग, अगस्त 20 -- हिमवंत कवि चन्द्रकुंवर बर्त्वाल की यादों को संरक्षित रखने की दिशा में एक अहम कदम उठाया जा रहा है, जिससे काव्य और साहित्य क्षेत्र से जुड़े साहित्यकारों में खुशी है। प्रकृति के चितेरे कवि चन्द्रकुंवर की कर्मस्थली पंवालिया में 8 लाख की लागत से कवि का स्मारक बनेगा जो उनके यहां अंत तक रहने की यादें सदा याद दिलाता रहेगा। पुरातत्व विभाग पौड़ी द्वारा जनपद के भीरी स्थित पंवालिया में पहाड़ी शैली में कवि का स्मारक भवन तैयार किया जाएगा। विभाग की ओर से तैयार प्रस्ताव के सापेक्ष जिला योजना में 8 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इस धनराशि से अभी स्मारक और प्रतिमा की स्थापना होगी। कार्यदायी संस्था इस दिशा में जल्द टेंडर की प्रक्रिया करते हुए निर्माण शुरू करने की कार्यवाही कर रही है। बता दें कि 20 अगस्त 1919 में जनपद के मालकोटी गां...