बोकारो, जुलाई 10 -- दामोदा। पंडित बागेश्वरी पांडेय सरस्वती विद्या मंदिर दुग्दा में गुरुवार को जिला परिषद सदस्य संतोष कुमार पांडेय ने कंप्यूटर कक्ष का उद्घाटन किया। कहा कि वर्तमान समय में कंप्यूटर की शिक्षा हर बच्चों को मिले इसको लेकर विद्यालय परिवार गंभीर है। विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा आधुनिक रूप सज्जा के साथ कम्प्यूटर कक्ष में करीब 18 कम्प्यूटर लगाए गए हैं। कक्षा दो से लेकर बारह तक के बच्चे कंप्यूटर की शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। प्रभारी प्राचार्य विनोद कुमार पांडेय, सचिव ऋषिकांत तिवारी, कपिल देव प्रसाद, सुनील विश्वकर्मा, जिप प्रतिनिधि कमलेश दशोंधी, विद्यालय के अभिभावक प्रतिनिधि ज्योति भारती, कंप्यूटर शिक्षक गौरव त्रिवेदी, प्रदीप गांगुली, आचार्य नारायण पांडे, रीना सिंह, निशि कांति देवी, कृष्णा कुमारी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...