पीलीभीत, मई 6 -- खाद्य तथा रसद विभाग लखनऊ के अपर आयुक्त की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग हुई, जिसमें सभी पेट्रोल पम्प, सीएनजी पम्प आदि पर जनसामान्य को स्वच्छ प्रसाधन सुविधा (महिला व पुरुष प्रसाधन पृथक-पृथक) निःशुल्क हवा व पेयजल आदि व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गएं। डीएम संजय कुमार सिंह ने जनपद के समस्त डीजल, पेट्रोल, सीएनजी पम्प धारकों को निर्देश दिए कि वह अपने पेट्रोल डीजल, पेट्रोल, सीएनजी पम्प पर महिलाओं एवं पुरुषों को अलग-अलग शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराएं और शौचालयों को साफ-सुथरा व आम जन-मानस के उपयोगार्थ खुला रखें। इसके साथ ही ये सुविधा उपलब्ध होने के सम्बन्ध डिस्प्ले बोर्ड लगवाए जाए। अगर किसी पेट्रोल पम्प पर उक्त व्यवस्था नहीं है तो जल्द व्यवस्था कर लें। इसके बाद सघन निरीक्षण और छापेमार कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण...