पाकुड़, फरवरी 26 -- महेशपुर। थाना क्षेत्र के हाथीमारा गांव स्थित टावर चौक के पास बुधवार को पंप सेट का दुकान में अचानक आग लग जाने से दो लाख रुपए का पंपसेट एवं अन्य मरम्मती कार्य का सामान जलकर राख हो गया। दुकान में आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। घटना की जानकारी देते हुए दुकानदार रघुनाथपुर गांव निवासी मोहम्मद असगर अंसारी ने बताया कि वह हाथीमारा गांव में सुनील मुर्मू के मकान किराया में लेकर पंपसेट का दुकान खोला था। पंपसेट के अलावे टोटो एवं अन्य सामान भी मरम्मती की जाती थी। सुबह दुकान खोलकर दोपहर को खाने के लिए अपना घर चला गया था। इसी दौरान अचानक उसके दुकान में आग लग गई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। उन्होंने बताया कि दुकान में बिजली भी नहीं है, जो शॉर्ट सर्किट से आग लगेगी। ग्रामीणों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काब...