बेगुसराय, अक्टूबर 9 -- नावकोठी। जलापूर्ति योजना के तहत कार्यरत पंप संचालक को पिछले छह वर्षों से मानदेय नहीं मिला है। इसके लिए पंप संचालक ने अधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों का दरवाजा खटखटाया है। डफरपुर पंचायत के वार्ड संख्या 03 के वृंदावन के पंप संचालक श्रीराम सिंह ने बताया कि सात निश्चय के तहत ग्रामीण क्षेत्र में हर घर नल जल योजना के तहत थाना संख्या 202 खाता संख्या 84 खेसरा संख्या 422,426 पर पंप छह वर्ष पूर्व लगाया गया था। स्थापना काल से ही उन्हें बतौर पंप संचालक तैनात किया गया था। स्थापना काल से आज तक एक भी रुपये मानदेय के रूप में भुगतान नहीं किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...