बुलंदशहर, सितम्बर 11 -- बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र में एक व्यक्ति से उसके बेटे की दिल्ली पुलिस में नौकरी लगवाने का झांसा देकर पांच लाख रुपये ठग लिए। आरोप है कि आरोपी ने अपने बेटे की सहायता से दिल्ली पुलिस में भर्ती कराने का झांसा देकर ठगी की। अब रुपये मांगने पर मारपीट कर धमकी दी जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली देहात की नई मंडी चौकी क्षेत्र के आवास-विकास द्वितीय क्षेत्र निवासी परदेशी शर्मा ने बताया कि उनका बेटा प्रयांशु दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की भर्ती की तैयारी कर रहा था। प्रयांशु के साथी आदित्य ने झांसा दिया कि उसके पिता विपिन राजौरा के दिल्ली पुलिस में भर्ती कार्यालय में बड़े अधिकारी से नजदीकी संबंध हैं। विपिन राजौरा एक पेट्रोल पंप पर बतौर मैनेजर कार्यरत हैं। परदेशी ने बताया कि उन्होंने विपिन राज...