बलरामपुर, जून 1 -- तुलसीपुर, संवाददाता। भीषण गर्मी में तुलसीपुर नगर पंचायत में पेयजल की किल्लत शुरू हो गई है। नगर पंचायत क्षेत्र में भूमिगत जलस्तर नीचे जाने से पंप हाउस से पानी निकलना बंद हो गया है। नगर के अधिकांश क्षेत्रों में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मचा है। जरवा रोड, डिहवा व इटवा चौराहा समेत अन्य मोहल्लों में पेय जल आपूर्ति 10 दिनों से कभी-कभार ही मिल रही है। करीब 10 हजार की आबादी पेयजल की समस्या से परेशान है। पेयजल से परेशान लोगों को 10 दिन बाद राहत देने के लिए नगर पंचायत ने कवायद शुरू की है। टैंकर से पानी आपूर्ति के साथ जल निगम को नए पंप हाउसों को संचालित करने को पत्र लिखा है। जरवा रोड निवासी शिक्षक राकेश चौहान का कहना है कि पिछले 10 दिनों से पानी की भारी किल्लत है। कभी-कभार ही पानी मिल पाता है। कहा कि हैंडपंप भी सूख जाते हैं। हैंडप...