मुजफ्फरपुर, सितम्बर 24 -- देवरियाकोठी। थाना क्षेत्र स्थित एक पंप पर बुधवार को बाइक सवार तीन बदमाशों ने धावा बोल दिया। नोजल मैन से पेट्रोल मांगा। थोड़ी देर रुकने की बात कहते ही नोजल मैन अजय पासवान पर हमला कर दिया। 40 हजार लूटकर फरार हो गये। मामले को लेकर अजय ने केस दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि एक बाइक पर तीन बादमाश पंप पर आए। जल्दबाजी में पेट्रोल मांगने लगे। रुकने की बात कहते ही हमला कर दिया। सेल के 40 हजार नकद और गले से सोने की हनुमानी लूटकर फरार हो गये। थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि बदमाशों की पहचान कर ली गई है। शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...