हापुड़, नवम्बर 19 -- हापुड़ । कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली रोड पर स्थित आईजीएल के एक सीएनजी पंप पर रविवार की रात को उस समय अफरा तफरी मच गई जब सीएनजी गैस के अधिक रुपये मांगने का विरोध करने पर कार सवार के साथ पंप कर्मचारियों न लोहे की राड से मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला अयोध्यापुरी निवासी राहुल सैनी ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि 16 नवंबर की देर शाम वह अपनी कार में सीएमजी डलवाने के लिए दिल्ली रोड पर आईजीएल के सीएनजी पंप पर गया था। जहां सीएनजी के अधिक रूपये की मांग की गई। पीड़ित ने इसकी शिकायत करने के लिए पंप के मैनेजर को बुलवाया। जैसे ही मैनेजर से बात कर रहा था तो पंप के कर्मचारी फौजी कालोनी बाबूगढ़ निवासी चंदन राय को ...