भागलपुर, जून 4 -- गंगा बटेश्वर पंप नहर योजना से बन रहे नहर का निर्माण कार्य पिछले कई वर्षों से अधूरा है। जिससे नहर बिल्कुल खराब हो चुकी है। जंगल, झाड़ और गंदगी से आच्छादित नहर में पानी भी नहीं है। हालांकि अब विभाग फिर से जागा है और नहर के अधूरे कार्य को पूरा करने की कवायद फिर से तेज हो गई है। विभाग के कार्यपालक अभियंता दूधनाथ प्रसाद के नेतृत्व में अभियंताओं की टीम पिछले दो दिन से नहर की स्थिति का जायजा ले रहे हैं। कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता अंबिका प्रसाद तथा कनीय अभियंता राजेंद्र पासवान आदि ने बताया कि निरीक्षण में बेड के लेवल, चूहे के बिल, रैन कट आदि को विस्तार से जांचा परखा जा रहा है। ताकि पुनः जो अर्धनिर्मित कार्य शुरू हो तो जल का प्रवाह आखिरी प्वाइंट तक जाए। कहा पूर्व में जो डिजाइन बनाया गया था वह पूरी तरह ठीक नहीं था, इसलिए काम...