गंगापार, दिसम्बर 4 -- बुधवार की रात पकरी सेवार पंप नहर का तटबंध टूट गया, तटबंध टूटते ही किसानों में हड़कम्प मच गया। जब तक किसानों ने पंप नहर को बंद करवाया, तब तक कई एकड़ जमीन में बोई गई गेहूं की फसल जलमग्न हो चुकी थी। किसान मनोज कुमार सोनकर ने बताया कि रात के दो बजे के लगभग पकरी सेवार पंप नहर की मेन नहर का तटबंध अचानक टूट गया। नहर टूटने की जानकारी पर किसान संजय गुप्ता, ऋषि चन्द्र सोनकर, सहित अन्य किसान अपने परिवार के साथ खेत को पानी से बचाने के लिए पहुंच गए, लेकिन पानी की तेज धार के आगे कुछ न कर सके। एक के बाद एक कई खेत पानी से पूरी तरह भर गया। संजीव गुप्ता ने बताया कि दो दिन पहले उन्होंने खेत की तैयारी कर गेहूं की बोआई कर रखा था, जो पानी भर जाने से बर्बाद हो गया। ऋषि चन्द्र सोनकर ने बताया कि उन्होंने दो बीघा गेंहू बो रखा था, पानी से डूब गय...