चक्रधरपुर, नवम्बर 13 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड के गुलकेरा पंचायत के तिरुबेड़ा गांव में बुधवार को मछुआ मारला की अध्यक्षता में ग्रामीणों की एक बैठक हुई। बैठक में उपमुखिया रवि गोप उपस्थित थे। बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि नए साल का सीजन आने वाला है, ऐसे में पंप रोड में बड़ी तादाद में लोग पिकनिक मनाने आते हैं, जो शराब पीकर उत्पात मचाते है, इसलिए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शराब पीते पकड़े जाने पर पांच सौ रुपये और शराब पीकर उत्पात मचाते हुये पकड़े जाने पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा। इसके अलावा बैठक में नदी व तालाब में स्नान घाट बनाने, पीसीसी पथ का निर्माण कराने, जरूरतमंदों को चिह्नित कर पीएम और अबुआ आवास योजना से जोड़ने, प्राथमिक विद्यालय लुपुंगबेड़ा में एक और शिक्षक की नियुक्ति करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में सुरा...