मऊ, दिसम्बर 23 -- पंप कैनाल नहर में पानी आने से किसानों में खुशी दोहरीघाट(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। चौधरी चरण सिंह पंप कैनाल नहर सफाई के बाद चालू होने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। नहर में पानी आते ही किसान गेहूं की फसल की सिंचाई और भराई में लग गए हैं। नहर पर जगह-जगह सेक्सन पाइप लगाकर पानी अपने खेतों में ले जाकर गेहूं सिंचाई में जुट गए हैं। किसान उदयभान यादव ने बताया कि नहर में पानी आने से हम लोगों को संजीवनी मिल गई है। हमारी खेती नहर के किनारे है। इसलिए नहर के पानी पर ही पूरी खेती निर्भर रहती है। किसान सत्येंद्र कुमार ने कहा कि नहर को और पहले चालू करना चाहिए था, देर से नहर चालू होने से जिन किसानों के खेतों में नमी नहीं थी। वे अब खेतो की भराई कर गेहूं की बोआई करेंगे। जिससे उनकी गेहूं की बोआई पिछड़नी तय है। फिर भी कोई बात नहीं पानी मिलने से...