लखनऊ, फरवरी 24 -- गोमतीनगर विस्तार सेक्टर-छह स्थित पेट्रोप पंप पर रविवार देर रात रुपये को लेकर कर्मचारियों और कार सवार परिवार के बीच विवाद हो गया। कार सवार सौरभ त्रिपाठी का आरोप है कि पंप कर्मियों और मालिक ने उन्हें और उनके परिवार को पीटा। महिला से अभद्रता की। बचाव में वह भागे तो दौड़ाकर कर्मचारियों ने पकड़ा और लाठी-डंडों से पीटा। मोबाइल और पर्स लूट लिया। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने सौरभ त्रिपाठी की तहरीर पर हमलावर कर्मचारियों और मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कई कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है। इंस्पेक्टर सुधीर कुमार अवस्थी के मुताबिक अमेठी निवासी सौरभ त्रिपाठी दिल्ली में आईटी कंपनी में नौकरी करते हैं। सौरभ ने बताया कि वह भाई शोभित, आदर्श, शोभिता, पारिवारिक सदस्य मयंक शुक्ला, शिवम शुक्ला के साथ कार से दिल्ली से...