अंबेडकर नगर, अक्टूबर 6 -- सद्दरपुर, संवाददाता। टांडा कोतवाली क्षेत्र में बीते अगस्त माह में पंचायत भवन भरहां व पैकोलिया के एक ट्यूबवेल से टुल्लू पम्प चोरी के मामले में प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया। बीते 20 अगस्त को पैकोलिया गांव के प्रधान सुल्ताना पटेल के खेत में लगे ट्यूबवेल से चोरों ने टुल्लू पम्प पार कर दिया था। प्रधान के पिता देवी प्रसाद वर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं 22 अगस्त को पंचायत भवन भरहां का ताला तोड़कर चोरों ने इन्वर्टर व बैटरी पार कर दी थी। इस मामले में प्रधान अशोक यादव ने तहरीर दी थी। विवेचना के दौरान पुलिस को विशाल वर्मा पुत्र बृजलाल वर्मा निवासी अकूतपुर (इस्माइलपुर बेल्दहां) का नाम प्रकाश में आया। उसी समय से विशाल वर्मा...