बिहारशरीफ, मई 21 -- पंप ऑपरेटर को 4 साल से नहीं मिला वेतन, आर्थिक हाल बदहाल पीएचईडी की लापरवाही उजागर, परिवार चलाना भी हो रहा मुश्किल पावापुरी, निज संवाददाता। जल संसाधन उपलब्ध कराने वाले लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) की घोर लापरवाही एक पंप ऑपरेटर के जीवन पर भारी पड़ रही है। चार सालों से वेतन नहीं मिलने से ऑपरेटर की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है। पावापुरी के पीएचईडी विभाग के पंप ऑपरेटर अशोक कुमार ने नियमित रूप से अपना काम किया। बावजूद विभाग ने चार साल बीत जाने के बाद भी उनका वेतन जारी नहीं किया। स्थिति यह हो चुकी है कि ऑपरेटर को परिवार का पेट चलाना भी मुश्किल हो गया है। वे कर्ज के तले दबते जा रहे हैं। पीड़ित ऑपरेटर का कहना है कि उसने कई बार विभागीय अधिकारियों को पत्राचार और मौखिक निवेदन किया। लेकिन, हर बार केवल आश्वासन ही मिला। चार...