गंगापार, नवम्बर 10 -- बूथ लेवल आफिसर बूथ संख्या 163 प्राथमिक विद्यालय निदूरा लाल गोपालगंज में तैनात सिंचाई विभाग के पम्प आपरेटर समर बहादुर पटेल सूचना के बाद अनुपस्थित रहने पर उनके खिलाफ अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी किया है। नवाबगंज पुलिस को समर बहादुर पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रिपोर्ट तलब किया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एसआईआर कार्यक्रम की अधिसूचना जारी की गई है। जिसके अंतर्गत पम्प ऑपरेटर समर बहादुर पटेल की बूथ लेवल आफिसर पद पर फाफामऊ विधानसभा के बूथ संख्या 163 पर ड्यूटी लगाई गई है। समर बहादुर सूचना के बाद भी प्रशिक्षण एवं निर्वाचन संबंधी सामग्री लेने नहीं गए। निर्वाचन कार्य में लगातार लापरवाही करने पर अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही शुरू कर द...