बिहारशरीफ, सितम्बर 26 -- राजगीर अनुमंडल में पांच साल से नहीं मिला है वेतन पावापुरी, निज संवाददाता। राजगीर अनुमंडल के पंप ऑपरेटरों को पिछले पांच साल से वेतन नहीं मिला है। इससे उनके समक्ष भुखमरी की हालत पैदा हो गयी। शुक्रवार को पंप ऑपरेटरों ने डीएम से मुलाकात कर अपनी समस्या बतायी और आवेदन देकर वेतन भुगतान करवाने की गुहार लगायी। ऑपरेटर अशोक कुमार, शिवेन्द्र कुमार ने बताया कि पहले उनलोगों को छह-छह महीने पर नियमित रूप से वेतन मिल जाता था। जबसे ठेकेदारी प्रथा लागू हुई है तब से उनका वेतन बंद है। सभी ऑपरेटरों का परिवार आर्थिक संकट से गुजर रहा है। डीएम ने उन्हें अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया है। आवेदन देने वालों में कौशलेन्द्र कुमार, विकास कुमार, दिनेश कुमार आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...