धनबाद, अगस्त 1 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता वाच एंड वार्ड पंपू तालाब में गुरुवार की शाम एक युवक डूब गया। शाम करीब सवा पांच बजे बाइक से स्टेशन की तरफ जाने के दौरान उसकी बाइक फिसल गई और वह पानी में डूब गया। कुछ लोगों ने पानी की गहराई में उतर कर उसे ढूंढ़ने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिला। देर रात उसका शव तालाब से निकाला गया। इससे पहले राहत कार्य में कोताही का आरोप लगाते हुए गुरुवार की रात कुछ महिलाएं रणधीर वर्मा चौक पहुंचीं और रास्ते को जाम कर दिया। शव मिलने के बाद परिजनों और रवि हाड़ी को जानने वालों ने जमकर हंगामा किया। सड़क पर मिट्टी डालने वाले ठेकेदार के खिलाफ लोग आक्रोशित थे। उन्होंने प्रशासन पर भी कोताही बरतने का आरोप लगाया। युवक के डूबने के बाद मुनीडीह भटिंडा फॉल के पास रहने वाले गोताखोरों को बुलाने का प्रयास हुआ लेकिन वे नहीं आए। बलि...