धनबाद, अक्टूबर 13 -- धनबाद, गंगेश गुंजन रेलवे के पंपू तालाब की आठ एकड़ जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। 72 एकड़ में फैले इस तालाब की जमीन पर कब्जा की वजह से यह घटकर 64 एकड़ ही बच गई है। धनबाद के अंचलाधिकारी (सीओ) रामप्रवेश कुमार की जांच रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख किया गया है कि तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा है। डीसी के निर्देश पर धनबाद सीओ ने पंपू तालाब का नजरी नक्शा और विस्तृत विवरण अमीन से मापी करवा कर तैयार किया है। सीओ ने अपनी रिपोर्ट डीसी को सौंप दी है। धनबाद अंचल कार्यालय की जांच रिपोर्ट में लिखा गया है कि हाल सर्वे के अनुसार पांडरपाला मौजा में प्लॉट संख्या 2048 के अनुसार कुल रकवा 40.50 एकड़ है, लेकिन हाल सर्वे के अनुसार रकवा 31.50 एकड़ ही है। इसमें आठ एकड़ जमीन कम पाई गई है। इस जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया है। ----- 10.5 करोड़ स...